Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingकोलकाता के कलाकार स्ट्रीट में चेतन हुआ धुणा...

कोलकाता के कलाकार स्ट्रीट में चेतन हुआ धुणा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चाय की चुस्कियों के साथ बिछी जाजम…

कोलकाता.बीकानेरabhayindia.com बीकानेर में सर्दी की आहट के साथ ही कार्तिक पूर्णिमा से भीतरी परकोटे में धुणे(अलाव) चेतन हो गए थे। शहर में पाटा संस्कृति की तरह ही अलग-अलग मोहल्लों में सर्दी में धुणों  की परम्परा रही है।

इसी तर्ज पर कोलकाता के कलाकार स्ट्रीट में भी बीकानेरी परम्परा की एक झलक साकार होती है, फिर बात चाहे गर्मी के मौसम में पाटे पर जाजम लगाने की हो, या सर्दी के मौसम में धुणे पर बतियाने की। बुधवार देर रात को कलाकार स्ट्रीट में प्रवासियों ने धुणा चेतन कर अपने बीकाणे की याद को साकार किया।

रात गहराने के साथ ही धुणे पर भी अलग-अलग विषयों पर शुद्ध चर्चा का दौर परवान चढऩे लगा। सर्दी से बचाव के जतन के साथ ही चेतन धुणे पर लोगों का जमावड़ा बढ़ता गया। चर्चा आम विषय से शुरू होकर राजनीति की उठा-पटक तक पहुंची, तो धुणे पर तपिश और बढ़ती गई।

कोलकाता के कलाकार स्ट्रीट में बुधवार रात को धुणे पर चर्चा करते हुए।

चाय की चुस्की…

सर्द हवा में एक तरफ अलाव (धुणे) का मजा तो दूसरी तरफ चाय की चुस्कियों के साथ गपबाजी, गीत-संगीत की मस्ती ने माहौल को पूरी तरह से बीकानेरी धुणे की याद ताजा कर रहे थे।  धुणे की जाजम में बड़ा बाजार क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता एवं तूण्रमूल कांग्रेस के सपन बर्मन, नारायण भूतड़ा, पंडित इंद्र महाराज हर्ष, किशन गोपाल पुरोहित(लड्डू महाराज), पंडित राजू महाराज ओझा, रूपचंद सोनी, ग्वालदास डागा, पिन्टू, केशव गांधी सहित बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी रही।

रिपोर्ट: रमेश बिस्सा/ एनडी भूतड़ा

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular