Monday, April 21, 2025
Homeबीकानेरबीकानेर के पवन व्‍यास ने बांधी सबसे बड़ी पगड़ी, विश्‍व रिकॉर्ड के...

बीकानेर के पवन व्‍यास ने बांधी सबसे बड़ी पगड़ी, विश्‍व रिकॉर्ड के लिए…देखें वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान की आन-बान-शान पगड़ी को लेकर आज बीकानेर में सुबह से तगड़ी चर्चा चल रही है। दरअसल, बीकानेर के युवा कलाकार और साफा-पगड़ी विशेषज्ञ पवन व्यास ने बुधवार सुबह 11 बजे धरणीधर सभागार में दुनिया की सबसे बड़ी पगड़ी बांधकर विश्व रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है।

पवन व्‍यास ने यह पगड़ी नेशनल मूंछ चैंपियन 2018 मि. राहुल शंकर थानवी के सिर पर बांधी। विश्व मे सबसे बड़ी पगड़ी अभी तक 400 मीटर तक की बांधी जा चुकी है और पवन व्यास अब लगभग 450 मीटर (1475 फीट) की पगड़ी बांधी है। यह पगड़ी 55 साफों से मिलकर बनी है। एक साफे की लंबाई लगभग 8.7 मीटर है। यह पगड़ी करीब 18 से 20 किलो वजन की है।

आयोजन से जुड़े राहुल व्यास ने बताया कि यह रिकॉर्ड दर्ज कराने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस् और वर्ल्ड  बुक ऑफ रिकॉर्डस् यू. के. में आवेदन किया जायेगा। आपको बता दें कि पवन व्यास इससे पूर्व भी अंगुलियों पर 1 से 3 सेंटीमीटर की विश्व मे सबसे छोटी पगडियां बांधकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड मे अपना नाम दर्ज करवा चुके है।

पवन व्‍यास महज 20 वर्ष की आयु में अब तक पर्व एवं मेलों तथा धर्मसभाओं में 1 लाख से भी अधिक अलग-अलग समाज एवं क्षेत्र के साफे एवं पाग-पगड़ियां बांध चुके हैं।

मुख्यमंत्री गहलोत ने 1500 अतिरिक्त पदों को दी मंजूरी, सीएचओ के 7810 पदों पर होगी शीघ्र भर्ती 

मुख्यमंत्री गहलोत ने 1500 अतिरिक्त पदों को दी मंजूरी, सीएचओ के 7810 पदों पर होगी शीघ्र भर्ती 

कोहरे में लिपट कर आई सर्दी, बीकानेर सहित इन 6 जिलों में येलो अलर्ट

परिवार के 13 में से 12 सदस्य हुए कोरोना पॉजिटिव, रात 12 बजे कलक्टर पहुंचे तो लगा…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular