







नई दिल्ली। केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर हजारों किसानों के प्रदर्शन के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को भी कई मार्ग आवाजाही के लिए बंद हैं।
दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्विटर के जरिए लोगों को कुछ मार्गों के बंद होने के बारे में सूचित किया और असुविधा से बचने के लिए उन्हें वैकल्पिक रास्तों से जाने की सलाह दी। विभिन्न राज्यों के हजारों किसान पिछले करीब दो हफ्ते से दिल्ली के सिंघू, टिकरी, गाजीपुर और चिल्ला (दिल्ली-नोएडा) बार्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
Traffic alert : Available Open Borders to Haryana are following Borders
*Jharoda (Only Single Carriageway/Road), Daurala, Kapashera, Badusarai, Rajokri NH 8, Bijwasan/Bajghera, Palam Vihar and Dundahera Borders* @dtptraffic@DelhiPolice— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) December 11, 2020
Traffic Alert :Tikri, Dhansa Borders are closed for any Traffic Movement.
Jhatikara Borders is open only for two wheelers and pedestrian movement @dtptraffic@DelhiPolice
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) December 11, 2020
दिल्ली यातायात पुलिस ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि टिकरी और ढांसा बॉर्डर यातायात के लिए बंद है जबकि झटीकरा बॉर्डर केवल दो पहिया वाहनों और पैदल चलने वालों के लिए खुला है। यातायात पुलिस ने कहा कि हरियाणा जाने वाले झारौदा, दौराला, कापसहेड़ा, बडूसराय, रजोकरी एनएच-आठ, बिजवासन-बजघेड़ा, पालम विहार, डुन्डाहेड़ा बॉर्डर की तरफ से जा सकते हैं । किसान संगठनों ने मांगें नहीं माने जाने पर देश के विभिन्न रेलमार्गों और राजमार्गों को अवरुद्ध करने की चेतावनी दी है ।



