







बीकानेर abhayindia.com बेसिक पी.जी. महाविद्यालय में दिनांक 10 दिसम्बर 2020 को ज्ञानवर्धक वर्चुअल प्रैक्टिकल वेबिनार का चौथा दिन भी बहुत रुचिकर प्रयोगों के साथ शानदार रहा जिसमें रसायनविज्ञान विभाग के सहायक आचार्य मोहित गहलोत द्वारा प्रयोग जिसमें कीप्स एपरेटस के द्वारा हाइड्रोजन गैस का निर्माण करना एवं उसका निश्चयात्मक परीक्षण करना विद्यार्थियों को सिखाया गया।
प्राणिशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य सौरभ महात्मा द्वारा स्कॉलिडोन (डॉग फिश) के तंत्रिका तंत्र का विच्छेदन कर उसके कार्निवल नर्वस की जानकारी प्रदान की गई। वनस्पतिशास्त्र विभाग की सहायक आचार्य सुश्री श्वेता पुरोहित द्वारा एक बीजपत्रीय पादप के तने की स्लाइड तैयार करना और उसकी आन्तरिक संरचना में वल्कुट में कॉर्टिकल बण्डल की उपस्थिति के बारे में बताया।
रसायनविज्ञान विभाग कि विभागाध्यक्ष और उप प्राचार्या डॉ. सीमा चावला ने विद्यार्थियों से मिली प्रतिक्रिया में बताया कि सभी प्रयोग विद्यार्थियों को बहुत पसंद आ रहे हैं और सभी विभागों के सहयोग से दूसरी बार पुनः इस साप्ताहिक कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन हो रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने सभी विषयों के सहायक आचार्यों के द्वारा किए जा रहे प्रायोगिक प्रयासों की सराहना की और साथ ही करीब सहस्त्र विद्यार्थियो को इस ऑनलाइन प्रायोगिक वेबिनार से जुड़ने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।



