बीकानेर abhayindia.com शिक्षा विभाग में कार्य व्यवस्थार्थ लगाए गए शिक्षा कार्मिकों के आदेश अब पोर्टल पर ही जारी होंगे।
शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने सभी संभागीय संयुक्त निदेशक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय( माध्यमिक,प्रारंभिक), मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य डाइट, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक तथा पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को इसमें निर्देश दिया है, इसके अनुसार वे अधिकारी अपने अधीन कार्यरत कार्मिकों में से किसी भी कार्मिक को शिक्षण कार्य व्यवस्थार्थ किसी अन्य विद्यालय अथवा कार्यालय में लगाया जाता है तो उसकी प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए सभी कार्यालय लॉगिन में शिक्षण कार्य व्यवस्थार्थ मॉड्यूल उपलब्ध कराया गया है।
इस मॉड्यूल के माध्यम से सभी कार्यालय आवश्यकता अनुसार शिक्षण कार्य व्यवस्थार्थ प्रस्तावित कार्मिकों को लगाए जाने के लिए आदेश जारी किया जाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अनुसार शिक्षण, कार्य व्यवस्थार्थ लगाए गए कार्मिकों के आदेश पोर्टल से ही जारी होंगे। जारी आदेशों के अनुसार ही संस्था प्रधानों की ओर से शिक्षण कार्य व्यवस्था लगाए गए कार्मिकों को शाला दर्पण पोर्टल से शिक्षण,कार्यव्यवस्थार्थ कार्यग्रहण,कार्यमुक्ति मॉड्यूल से ही कार्यमुक्त एवं कार्य ग्रहण कराया जाना भी सुनिश्चित करेंगे।
पूर्व शिक्षण,कार्य व्यवस्थार्थ कार्यरत कार्मिकों के आदेश भी इस मॉड्यूल की ओर से 10 दिसंबर तक जारी किया जाना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित संस्था प्रधान भी आदेशा अनुरूप ही कार्यग्रहण एवं कार्यमुक्ति सुनिश्चित करेंगे। आदेशों की पालना सभी अधिकारियों की ओर से सुनिश्चित की जाएगी।
जल्द शुरू होगी सुविधा…
निदेशक के अनुसार जल्द ही शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति मॉड्यूल से शिक्षण व्यवस्थार्थ लगाए गए विद्यालय से ही दैनिक उपस्थिति प्रविष्टि की सुविधा शुरू की जाएगी। सभी आदेशों की पोर्टल से 100 प्रतिशत पालना किया जाना सुनिश्चित करना है।