Tuesday, February 25, 2025
Hometrendingलूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र में ग्रामीणों से रूबरू...

लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र में ग्रामीणों से रूबरू हुए – विधायक सुमित गोदारा 

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com आज लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के बीकानेर पंचायत समिति के गांवो का विधायक सुमित गोदारा ने दौरा किया जिसमें नौरंगदेसर ,रानीसर , आसेरा, भोजेरा, शेरेरा, रूपेरा, पुरेरा,रुणिया बड़ा बास, हेमेरा,राजेरा ,खारडा आदि गांव में ग्रामीणों से जनसंपर्क किया ।तथा ग्रामीणों से 27 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

प्रदेश की कांग्रेस सरकार जब से सत्ता में आई है विकास के कार्यों से लगभग मुंह फेर लिया है हमने सदन में हक की आवाज को हमेशा बुलंद किया है और कोई कसर नहीं छोड़ी है तथा आगे भी हक की आवाज को बुलंद करते रहेंगे जो आपने मौका दिया है उसमें कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

विधायक गोदारा ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस की सोच हमेशा भेदभाव वाली नीति की रही है जिससे गांव में विकास कार्य नहीं होते इस बार बीकानेर पंचायत समिति में  भारतीय जनता पार्टी का प्रधान बनाने की अपील की जिससे गांवो का समुचित विकास हो सके।

विधायक गोदारा के साथ जिला परिषद प्रत्याशी वार्ड नंबर 14 से जगदीश गोदारा, पंचायत समिति प्रत्याशी प्रतिनिधि वार्ड नंबर 14 से ख्यालीराम मुंड, वार्ड नंबर 15 से रवी शंकर सारस्वत, शेरेरा सरपंच भागीरथ गोदारा, हमेरा सरपंच गणपत गोदारा, भाजपा रुणिया बड़ाबास मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण ज्याणी, मंडल महामंत्री छोटू राम नाई ,संपत जोशी, मंडल उपाध्यक्ष धर्माराम गोरछिया, ईश्वर नायक, राजेरा पूर्व सरपंच भगवानाराम जी खीचड़, पुनीत स्वामी किशन सारस्वत, लालाराम सारस्वत, सहीराम मुंड ,शंकर ज्याणी आदि भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular