






बीकानेर abhayindia.com आज लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के बीकानेर पंचायत समिति के गांवो का विधायक सुमित गोदारा ने दौरा किया जिसमें नौरंगदेसर ,रानीसर , आसेरा, भोजेरा, शेरेरा, रूपेरा, पुरेरा,रुणिया बड़ा बास, हेमेरा,राजेरा ,खारडा आदि गांव में ग्रामीणों से जनसंपर्क किया ।तथा ग्रामीणों से 27 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
प्रदेश की कांग्रेस सरकार जब से सत्ता में आई है विकास के कार्यों से लगभग मुंह फेर लिया है हमने सदन में हक की आवाज को हमेशा बुलंद किया है और कोई कसर नहीं छोड़ी है तथा आगे भी हक की आवाज को बुलंद करते रहेंगे जो आपने मौका दिया है उसमें कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
विधायक गोदारा ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस की सोच हमेशा भेदभाव वाली नीति की रही है जिससे गांव में विकास कार्य नहीं होते इस बार बीकानेर पंचायत समिति में भारतीय जनता पार्टी का प्रधान बनाने की अपील की जिससे गांवो का समुचित विकास हो सके।



