Wednesday, May 14, 2025
Homeबीकानेरएसकेआरएयू: प्रसार सलाहकार समितियों का होगा पुनर्गठन

एसकेआरएयू: प्रसार सलाहकार समितियों का होगा पुनर्गठन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की अनुसंधान एवं प्रसार गतिविधियों को और अधिक गति देने के लिए विश्वविद्यालय की अनुसंधान एवं प्रसार सलाहकार समितियों का पुनर्गठन होगा। कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने गुरुवार को इस संबंध में बैठक ली। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की अनुसंधान एवं प्रसार गतिविधियों के मूल्यांकन, सलाह एवं मार्गदर्शन में इन समितियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

वर्ष 2016 के बाद इन समितियों की बैठक नहीं हुई है, पूर्व में गठित इन समितियों का कार्यकाल भी पूर्ण हो चुका है। इसके मद्देनजर इन समितियों का पुनर्गठन किया जाएगा। इन समितियों में प्रसार एवं अनुसंधान क्षेत्र के विशेषज्ञों शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इन समितियों का पुनर्गठन करते हुए दिसम्बर में इनकी ऑनलाइन बैठकें की जाएगी। इस दौरान उन्होंने प्रसार एवं अनुसंधान निदेशालय की गतिविधियों का अवलोकन भी किया।

कृषि महाविद्यालय भी आयोजित करे एलुमिनाई मीट

कुलपति ने कृषि महाविद्यालय के कार्यो की समीक्षा भी। इससे पूर्व विद्यार्थियों को वर्षों बाद फिर एक-दूसरे के साथ अपने अनुभव साझा करने का अवसर मिला। कृषि महाविद्यालय भी इसी तर्ज पर पूर्व विद्यार्थियों को एक मंच पर लाने का प्रयास करें।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular