







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई की ओर से 11 नवंबर को बिजली उपकरणों का रखरखाव किया जाएगा। इसके चलते सुबह 7 से 10:30 बजे तक अम्बेडकर कॉलोनी, एक्स रे गली, मारवाड़ अस्पताल, डीआरएम ऑफिस, मार्डन मार्केट, रेलवे क्वार्टर, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, एमएस कॉलेज, पजाब गिरान मौहल्ला, चौखंूटी, नगर निगम भंडार, कमला कॉलोनी, नूरानी मस्जिद,
सांसी मौहल्ला, विनोवा बस्ती, हुसैन मस्जिद, बड़ी जसोलाई, रामदेव मंदिर, प्रकाशनाथ मेडी, कुचीलपूरा, फड़ बाजार, रोशनी घर चौराह, मुख्य डाकघर, कमला कॉलोनी, सुभाषपुरा, अमरसिंहपुरा, चूना भट्टा, शिव मंदिर के पीछे, नैनों की मस्जिद, नोखा रोड, शिव वैली, गंगाशहर, चौपडा बाडी, हंसा गेस्ट हाउस के सामने, करनानी मौहल्ला, गौतम चौक, संतोषी माता का मंदिर, गंगाशहर पुलिस स्टेशन, रामदेव मंदिर, तोलियासर भैंरुजी मंदिर, रांका चौपडा मौहल्ला, हरिराम का मंदिर पुरानी लाईन, बालबाडी स्कूल, जैन कॉलेज आदि क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।



