








बीकानेर Abhayindia.com गिरिराज अग्रवाल मर्डर केस में पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में सावंतसर निवासी 20 वर्षीय संतोष उर्फ संतिया विश्नोई पुत्र रामस्वरूप को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी सात केस दर्ज बताए जा रहे हैं। आरोपी वर्तमान में बंगलानगर में रहता है। इस केस में अन्य आरोपियों की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। आपको बता दें कि गत 23 अक्टूबर की रात करीब आठ बजे पूगल रोड पर आरोपियों ने आचार्यों की घाटी क्षेत्र निवासी गिरीराज अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी व उसका रूपयों से भरा बैग लूट ले गए थे। यह घटना पूगल रोड़ पर उस वक्त हुई जब वह अगरबत्ती के तकादे पर निकला हुआ था।
इस मामले में पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार के निर्देशों पर एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने टीम गठित की। एसपी प्रहलाद सिंह, एएसपी पवन कुमार मीणा, सीओ सुभाष शर्मा व सीओ पवन भदौरिया के सुपरविजन में थानाधिकारी बीछवाल मनोज शर्मा, थानाधिकारी कोटगेट धरम पूनिया व थानाधिकारी नयाशहर फूलचंद शर्मा के नेतृत्व में उनि संदीप कुमार पूनिया मय टीम गठित की गई। संदीप मय टीम में हैड कांस्टेबल अब्दुल सत्तार, गजेंद्र सिंह, कांस्टेबल रामनिवास, योगेन्द्र, मनोज कुमार, मुखराम, डीएसटी टीम से हैड कांस्टेबल महावीर प्रसाद, कांस्टेबल बिट्टू, हरेंद्र, साईबर सैल के हैड कांस्टेबल दीपक यादव, कांस्टेबल दिलीप सिंह, पुलिस लाइन बीकानेर से डीआर विजयपाल व राजवीर शामिल थे।





