







बीकानेर abhayindia.com सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार 13 सितंबर को आयोजित नीट परीक्षा का परिणाम कुछ दिन पहले घोषित हुआ। जिसमें संस्थान के लगभग 125 विद्यार्थियों का सलेक्शन सरकारी मेडिकल कॉलेजों में तय लग रहा है।
जिसमें किसमीदेसर की छात्रा मोनिका गहलोत ने संपूर्ण भारत में 386 रैंक और ओबीसी वर्ग में 94 वीं रैंक प्राप्त की है। इसी प्रकार रिद्धी भार्गव अपने वर्ग में 512 रैंक, पोकरण मूल के पुष्पेन्द्र सिंह ने 253 रैंक, नोहर मूल की रिया चौधरी ने 424 रैंक, गंुजन पंवार ने 434, रावलामंडी के अंकित सुथार ने 500 रैंक, सूरतगढ़ मूल के रजत मूंड ने बारहवीं के साथ 529 रैंक, अनुभव कुमार ने 1087 रैंक, रणजीतपुरा के रोहित पारीक ने 1133 रैंक, जांगलू के जयप्रकाश बेनीवाल ने 1206 रैंक, बज्जू की सीमा चारण ने 621 रैंक, अजमेर के कुनाल मित्तल ने बारहवीं के साथ 1414 रैंक, साक्षी खत्री ने 1583 रैंक, सूरतगढ़ के अश्वनी बिश्नोई 1601 रैंक, मुकुन्द खीचड़ ने 1644 रैंक, तरंग चावला ने बारहवीं के साथ 1649 रैंक और अभिजीत सिंह साँखला ने 1950 रैंक अपने वर्गों में प्राप्त की है।
बच्चो के अभिभावकों ने इस शानदार सफलता का श्रेय लॉकडाउन में सिंथेसिस के गुरूजनों, मैनेजमेंट टीम और बच्चों द्वारा किए गए अतिरिक्त प्रयासों को दिया। यहाँ टॉप रैंक के लगभग 30 छात्रों का चयन एम्स में भी होने के आसार हैं और 12 विद्यार्थियों का चयन बारहवीं के साथ हुआ है।



