







बीकानेर Abhayindia.com वेटरनरी विश्वविद्यालय के संघठक महाविद्यालय नवानियां, उदयपुर के पशुधन नवाचार, ज्ञान एवं उद्यमिता केंद्र की ओर से बायो एनर्जी के क्षेत्र में उधमिता के अवसर विषय पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने कहा कि पशुचिकित्सा विद्यार्थियों को पशुचिकित्सा व्यवसाय के अतिरिक्त भी अन्य संबंधित विषयों में उद्यमिता की पहचान कर आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने कहा की नवीकरणीय ऊर्जा के श्रोतों में जैव इंधन का महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है। फार्म अपशिस्टों का उपयोग जैव इंधन के रूप में किए जाने के प्रति सचेष्ट रहना होगा। उन्होंने संकाय सदस्यों से आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों के नवाचार को परिष्कृत करने में उनकी सहायता करें। उन्होंने कोविड अवधि में इस प्रकार के वेबीनार के आयोजन को अति उपयोगी बताया। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को नवीन जानकारी प्राप्त हो रही है,
उन्हें इस अवसर का लाभ उठाकर अग्रसर होना चाहिए। मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश जैव ऊर्जा विकास बोर्ड के सदस्य पी.एस. ओझा ने जैव ऊर्जा में विभिन्न मॉडल से अवगत कराया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. राजीव जोशी ने कहा कि इस केंद्र की ओर से तीसरी वेबीनार का आयोजन किया गया है। संचालन सह अन्वेषक डॉ. दीपक शर्मा और डॉ. शिव कुमार शर्मा ने किया।



