







बीकानेर Abhayindia.com उत्तर पश्चिमी रेलवे ने जयपुर और दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच डबल डेकर स्पेशल ट्रेन को 10 अक्टूबर से शुरू किया है।
दिल्ली कैंट स्टेशन तक ही संचालित…
यह ट्रेन फिलहाल तकनीकी कारणों से दिल्ली कैंट तक ही जाएगी। वहीं वापसी करेगी, लेकिन तकनीकी समस्या का समाधान होने पर जल्द ही दिल्ली सराय रोहिल्ला तक जाएगी। उत्तर पश्चिमी रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के अनुसार ट्रेन संख्या 02985 जयपुर से रोजाना सुबह 06:00 बजे रवाना होगी और 09:53 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। यह ट्रेन जयपुर, गांधी नगर(जयपुर), अलवर, गुडगांव, दिल्ली कैंट होकर दिल्ली सराय रोहिल्ला तक जाएगी, लेकिन वर्तमान में यह दिल्ली कैंट स्टेशन तक ही संचालित होगी।
इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्या 02986 दिल्ली कैंट से शाम 05:52 बजे रवाना होकर रात 10:05 बजे जयपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में 01 फस्र्ट एसी वातानुकूलित कुर्सीयान, 13 वातानुकुलित कुर्सीयान व 02 पॉवरकार कोच होंगे।



