







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की ओर से 9 अक्टूबर को बिजली उपकरणों का रखरखाव किया जाएगा।
इसके चलते सुबह 7 से 11 बजे तक कई क्ष्ेात्रों में बिजली बंद रहेगी। इस दौरान चौधरी कॉलोनी, रोड न. 5, विश्वकर्मा कॉलोनी, वसुंधरा नगर, शिववैली, चौपड़ा स्कूल, बालबाडी स्कूल के पास का क्षेत्र, खजांची मार्केट, केईएम रोड, हनुमान मंदिर, हैड पोस्ट ऑफिस, पुराना बस स्टैण्ड, चौतीना कुआं, संतोषी माता मंदिर,
पब्लिक पार्क, रतन बिहारी पार्क, कोटगेट, जूनागढ़ फोर्ट, राजीव गंाधी मार्ग, सादुल स्कूल, अणचाबाई अस्पताल, जेल रोड, हरसोलाव तालाब, जनता प्याऊ, रबड़ फैक्ट्री के पास, केसरदेसर कुएं के पास, तिलक नगर, पीएचईडी न.2, रंगा कॉलोनी, एफसीआई गौदाम सहित क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।



