Thursday, May 15, 2025
Homeबीकानेरकोरोना: बचाव ही उपचार, योग शिविर शुरू

कोरोना: बचाव ही उपचार, योग शिविर शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com योग प्रशिक्षण एवं प्रचार समिति एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में वरिष्ठ नागरिक भ्रमणपथ मैदान में बुधवार से योग शिविर शुरू किया गया।

इस मौके पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक एवं श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. गुंजन सोनी ने कहा कि वर्तमान में कोविड 19 महामारी अचानक अप्रत्याशित रूप से आई । इसमें बचाव ही सबसे पहला उपचार है। डॉ.गुंजन सोनी ने कहा नो मास्क नो एंट्री अभियान को जन आन्दोलन बनाया जाए मास्क, सोशल डिस्टेंस व भीड़ में न जाना ही बचाव है।

शिविर संयोजक सुधीर भाटिया ने डा. सोनी का स्वागत किया। योग प्रशिक्षण सागर चौहान ने दिया। कार्यक्रम में डा.गुंजन सोनी का शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। योग प्रशिक्षक विनोद जोशी आभार जताया।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular