Sunday, January 26, 2025
Homeबीकानेरइन ट्रेनों में शुरू हुई पार्सल कोच की सुविधा, रेलवे ने लगाया...

इन ट्रेनों में शुरू हुई पार्सल कोच की सुविधा, रेलवे ने लगाया एलएचबी कोच..

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com डिब्रुगढ़-लालगढ़ एवं जोधपुर -बांद्रा ट्रेन में पार्सल सेवा शुरू की जा रही है। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक जितेन्द्र मीणा के अनुसार ट्रेन संख्या 05909/05910, डिब्रूगढ़-लालगढ़ स्पेशल ट्रेन में प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को, वहीं लालगढ़ से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को 01 एलएचबी पार्सल कोच लगायाा जाएगा।

इसी तरह ट्रेन संख्या 02479/02480, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर स्पेशल ट्रेन में जोधपुर से 30 सितंबर से एवं बान्द्रा टर्मिनस से 01 अक्टूबर से 01 पार्सल कोच की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके बाद इस रुट के स्टेशनों में व्यापारी व आमजन के लिए पार्सल सेवा की सुविधा मिलने लगेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular