







बीकानेर abhayindia.com राजस्थान के समस्त राजकीय एवं निजी बी.एड महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए पीटीईटी-2020 की परीक्षा में बैठे समस्त अभ्यर्थियों को पूर्व में प्रस्तुत आवेदन में संशोधन 27 सितम्बर तक एक अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।
समन्वयक डाॅ. जी. पी. सिंह ने बताया कि जो अभ्यर्थी जन्म दिनांक, कैटेगरी, बोर्ड, विश्वविद्यालय का नाम, विधवा अथवा विकलांगता संबधी विवरण में संशोधन करवाना चाहते हैं, वे 27 सितम्बर तक अपने आवेदन फाॅर्म का अवलोकन कर ऑनलाइन संशोधन कर सकते है। स्वयं के नाम एवं मोबाईल नबर में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा।
समन्वयक डाॅ. सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी पीटीईटी की अधिकृत वेबसाईट www.ptetdcb2020.com और www.ptetdcb2020.org पर ऑनलाइन करेक्शन पैनल मे त्रुटि संशोधन कर सकते हैं। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने रजिस्टर्ड मोबाईल पर पीटीइटी कार्यालय द्वारा प्राप्त संदेशों का भी अवलोकन करते रहें। उन्होनें कहा कि कोरोना काल के मद्देनजर अभ्यर्थियों को पीटीईटी कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं हैं।



