








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर से उदयपुर के लिए मिलन ट्रेवल्स की नई बस सेवा 31 अगस्त से शुरू होगी।
संचालक जतिन सहल के अनुसार यह वातानुकुलित बस बीकानेर से रात 9:30 बजे चलेगी। यह बस नागौर, जोधपुर, पाली, सोमेसर, नाडोल, देसूरी, गोमती चौराह, कांकरोली, केलवा, राजनगर, नाथद्वारा होते हुए जाएगी। इसमें लगेज व पार्सल की सुविधा भी है।
यहां के लिए भी है बसें…
मिलन ट्रेवल्स की अन्य सेवाओं में बीकानेर से लुधियाना, जयपुर, अहमदाबाद, अजमेर, जोधपुर, बरेली, चंडीगढ़, चितौडगढ़, दिल्ली, कोटा, झालरापाटन, कानपुर, निम्बाहेड़ा, सूरत के लिए भी बसें चलती है।





