Friday, November 1, 2024
Hometrendingरेल विद्युतीकरण का वायर किया चोरी, आरपीएफ ने तीन आरोपियों को किया...

रेल विद्युतीकरण का वायर किया चोरी, आरपीएफ ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सादुलपुर क्षेत्र में आसलू व चूरू स्टेशन के बीच में विद्युतीकरण के वायर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। जान को जोखिम में डालकर तांबे के तार को काटकर ले गए। शेष 110 मीटर लंबा वायर नीचे गिरने से खराब हो गया, इसकी कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है।

इस मामले में आरपीएफ ने सतर्कता दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्हें 22 अगस्त को ही बीकानेर में न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायाधीश ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। चोरी के दौरान आरोपी 25 मीटर वायर काटकर ले गए, इसके बाद 110 मीटर लंबा वायर रेल पटरियों पर आने के बाद पूरी तरह खराब(डेमेज) हो गया। इसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।

यह है घटनाक्रम…

मंडल रेलवे सुरक्षा आयुक्त केडी पटेल के अनुसार चूरू क्षेत्र में इन दिनों रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है। इसमें जो वायर उपयोग में लिया जा रहा है, वो पूर्णतय तांबे का है, जो काफी महंगा होता है। आसलू और चूरू स्टेशन के बीच में लगे कंनेक्टिंग वायर को चूरू, झुंझुनूं व हरियाणा के ऐलनाबाद निवासी तीन आरोपियों ने मिलकर 20-21 अगस्त की रात्रि को काट दिया।

इसमे आरोपी 25 मीटर तार चुराकर भाग गए, वायर चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर सादुलपुर में तैनात आरपीएफ निरीक्षक रोहिताश काटवा चूरू में तैनात उप निरीक्षक रमेश कुमार व सीआईबी बीकानेर स्टाफ ने कार्यवाही करते हुए घटना को अंजाम देने वाले चूरू के बलबीर, झुंझुनूं के अंकित और ऐलनाबाद के सुनील को चूरू से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 25 मीटर कांटेक्ट वायर को बरामद किया।

तीन घंटे बाधित रहा यातायात…

घटना के कारण चूरू-आसलू मार्ग पर तीन घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा। निरीक्षक रोहिताश काटवा के अनुसार चोरी की नियत से कटिंग करने के कारण शेष वायर टूट कर रेलवे ट्रेक पर गिर गया, इस बीच जब मालगाड़ी आई तो वो वायर इंजन में फंस गया जिससे इंजन को क्षति पहुंची। साथ ही इस घटना में 110 मीटर ओएचई विद्युत वायर खराब हो गया। इससे रेलवे को लाखों रुपए का नुकसान हुआ।

न्यायिक अभिरक्षा में भेजा…

रेले सम्पत्ति चोरी अधिनियम के तहत रेल मंडल सुरक्षा आयुक्त बीकानेर व सहायक सुरक्षा आयुक्त हिसार के निर्देशन में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को आज बीकानेर लिंक न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायाधीश ने तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश जारी किए।

आरपीएफ टीम में यह थे शामिल…

चोरी की वारदात में लिप्त आरोपियों को पकडऩे और वायर की बरामदगी करने में निरीक्षक रोहिताश काटवा के नेतृत्व में उप निरीक्षक रमेश कुमार प्रधान आरक्षी रोहतास,आरक्षी राजीव जानू, रामसिंह, विजेंद्र कुमार, कर्मपाल, जरनैल सिंह व अपराध शाखा बीकानेर में तैनात हैड कांस्टेबल ईजेश कुमार, कांस्टेबल गोविंद जाखड़ शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular