बीकानेर abhayindia.com बीकानेर के लालगढ़ मुक्ता प्रसाद क्षेत्र में स्थित बीकानेर जिले की सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट कोरोना संकट के दौर में विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। निदेशक राजा सर ने गणेश चतुर्थी और अपने जन्म दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के लिए फ़ीस में पचास प्रतिशत की छूट की घोषणा की है।
गौरतलब है मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट में आरबीएसई और सीबीएसई बोर्ड के कक्षा आठ से दस और कक्षा ग्यारह से बारह विज्ञान और कला संकाय के आरबीएसई और सीबीएसई बोर्ड के नियमित ऑनलाइन बैच लगातार चल रहे हैं। विद्यार्थियों की भारी मांग पर राजा सर ने 25 अगस्त से नए ऑनलाइन बैच शुरू किए जाने की घोषणा की है। नीट के बैच भी 25 अगस्त से शुरू हो रहे हैं।
राजा सर ने फ़ीस में पचास प्रतिशत की छूट देते हुए कोरॉना के कारण किसी भी विद्यार्थी की पढ़ाई प्रभावित नहीं होने देने के वादे को पूरा करते हुए अपने संकल्प को दोहराया है। राजा सर ने साथ ही बताया कि बोर्ड नतीजों में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को पूर्व घोषणा के अनुसार पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। गौरतलब है कि अपनी स्थापना से लेकर हमेशा सर्व श्रेष्ठ परिणाम दिया है जो कि विद्यार्थियों की मेहनत और अनुभवी शिक्षकों के द्वारा अध्यापन के कारण संभव हो पाया है। अधिक जानकारी के लिए 9166531351 पर संपर्क किया जा सकता है।