








बीकानेरabhayindia.com डागा गेस्ट हाउस में बनाए गए कोविड सेन्टर में उपाचाराधीन रोगियों को अब गर्मी से राहत मिलेगी। वहां लगे एसी को प्रशासन ने दुरुस्त करवा दिया है।
इस संबंध में एक रोगी की शिकायत पर अभय इंडिया ने आज सुबह ही ‘डागा गेस्ट हाउस में ऐसे हालात’ शीर्षक से वीडियो सहित स्थिति को प्रकाशित किया था, इसके तुरंत बाद ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया और एसी को ठीक कराया गया।
वहां उपचाराधीन मरीज ने अभय इंडिया को बताया कि एसी चालू हो गया, साफ-सफाई भी हो गई, लेकिन इवाइयां अभी भी नहीं मिल रही है। गौरतलब है कि कोरोना रोगियों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिलने की शिकायतें बार-बार सामने आ रही है। वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।
डागा गेस्ट हाउस में ऐसे हैं हालात, कोरोना मरीज दिखा रहे तस्वीर, देखें वीडियो…
बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में एक ओर कोरोना मरीजों की संख्या बढती जा रही है। वहीं, दूसरी ओर कोरोना मरीजों को पर्याप्त सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है। चिकित्सा सेंटरों पर अव्यवस्थाओं का आलम अब भी जारी है। रोज नित नए वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसके बावजूद व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो रहा है।
ताजा मामला डागा गेस्ट हाउस का सामने आया है। यहां कोरोना मरीज को इलाज के लिए रखा गया है। यहां भर्ती एक मरीज ने अभय इंडिया को बताया कि वो पिछले 12 दिनों से पीबीएम अस्पताल के कोविड सेंटर में उपचाराधीन था, जहां उसकी तबीयत में काफी सुधार भी हुआ। मेरा दुबारा टैस्ट होना था, लेकिन दो दिन पहले मुझे डागा गेस्ट हाउस भेज दिया गया। यहां पर मेरा दो दिन से टैस्ट नहीं हो सका है। अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि एक ही कमरे में नए और पुराने मरीजों को एक साथ ठहरा दिया गया है। कमरों में कूलर और एसी बंद होने से रात में मरीज गर्मी से बचने के लिए बरामदों में घूमते रहते हैं। मरीजों को समय पर दवाइयां नहीं मिल रही है। कल रात तक सफाई की व्यवस्था नहीं थी। आज सुबह सफाई कराई गई है।
बीकानेर में कोरोना : सिस्टम को अब कमर और कसनी होगी, ऐसे बन रहे हैं चिंताजनक हालात…
बीकानेर में कोरोना : सिस्टम को अब कमर और कसनी होगी, ऐसे बन रहे हैं चिंताजनक हालात…





