








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में कोरोना संक्रमितों के बढते मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। बुधवार को 279 नए कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 6 मौत दर्ज की गई है।
आज सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले भरतपुर में 88 सामने आए हैं। इसके अलावा जयपुर में 55, जोधपुर में 20, नागौर में 19, पाली में 19, अलवर में 13, झालावाड़ में 10, अजमेर में 6, बारां में 3, भीलवाड़ा में 2, चित्तौड़गढ़ में 1, चूरू में 2, दौसा में 3, धौलपुर में 3, डूंगरपुर में 5, करौली में 2, कोटा में 4, राजसमंद में 3, सवाई माधोपुर में 2, सीकर में 7, सिरोही में 3, टोंक में 3, उदयपुर में 2 मामले सामने आए हैं।

बीकानेर के इन इलाकों में 4 जून को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित…





