








बीकानेर abhayindia.com कोरोना वायरस से बचने एवं शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए पारीक चौक स्थित श्रीज्ञानोदय पारीक सार्वजनिक समिति भवन में परफेक्ट आईटी केन्द्र के नितिन जोशी द्वारा, आयुर्वेदाचार्य डॉ. वाचस्पति जोशी की देख-रेख में आयुर्वेदिक काढा बनाकर उसका वितरण किया गया।
नितिन जोशी ने बताया कि काढा वितरण से पहले क्षेत्र के निवासियों को सोशल व अन्य संचार माध्यमों से सूचित किया गया। इस कार्य के लिए मोहित व्यास, किशन पांडिया, गोपाल पांडिया, जे. डी. पांडिया, दयाशंकर तिवाड़ी, गिरिराज पारीक, धीरज पारीक, मूलचंद मारु, जगदीश मारू तथा ठाकुर दास स्वामी सक्रिय रहे। झ्स अवसर पर डाँ. वाचस्पति जोशी ने बताया वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव ही उपाय है। यह काढा हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाता है।
बीकानेर में 2 और कोरोना पॉजीटिव केस आए सामने
राजस्थान में कोरोना : आज आए 76 नए केस, इन तीन जिलों में सबसे ज्यादा…






