








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में शुक्रवार रात आई रिपोर्ट में 298 नए कोरोना मरीज सामने आए। इसमें सबसे अधिक नए मरीज जोधपुर, भरतपुर और झालावाड़ में मिले है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी झालावाड़ में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित 42 सामने आए है। इसके अलावा जयपुर में 23, अजमेर में 13, अलवर में 2, भरतपुर में 45, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 2, चित्तौड़गढ़ में 1, चूरू में 6, धौलपुर में 5, डूंगरपुर में 6, हनुमानगढ़ में 5, जैसलमेर में 4, झुंझुनूं में 12, जोधपुर में 67, कोटा में 17, नागौर में 19, पाली में 1, सीकर में 13, सिरोही में 5 तथा उदयपुर में 9 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, शुक्रवार को चार मौत कोरोना मरीजों की मौत हुई हैं। इनमें 3 मौत जयपुर तथा 1 मौत झुंझुनूं में हुई है
राजस्थान में कोरोना अपडेट…
नेगेटिव : 365925
जांच रिपोर्ट बाकी : 5025
कुल पॉजीटिव : 8365
मरीजों की मौत : 184
पॉजीटिव से नेगेटिव : 5244
अब तक डिस्चार्ज : 4553





