








बीकानेर Abhayindia.com ईमानदार और जनता के थानेदार विष्णु दत्त विश्नोई के असामयिक निधन पर उनके प्रशंसक शोक संप्तत है। अनेक जगह शोक सभाएं हो रही है। इसी क्रम जांभाणी आदर्श ग्रुप की ओर से गंगाशहर स्थित जंभेश्वर मंदिर में शोक सभा रखी गई। इस मौके पर आईपीएस देवेन्द्र विश्नोई ने विष्णुदत्त विश्नोई की साख से जुडे संस्मरण सुनाते हुए कहा कि उन पर कोई सवाल नहीं उठा सकता।
सभा में अतिरिक्त अधीक्षक सीआईडी सोहन लाल विश्नोई, गंगाशहर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज, हरेन्द्र सिह, सभा संयोजक एएसआई किसनाराम मांजू, राजाराम धारणिया, हजारीराम ज्याणी, कैलाश सिवर, कैलाश मंडा, मोहन सुराणा, बजरंग लखोटिया, जतन छाजेड़, विमल दफ्तरी, बाबूराम गुप्ता, दिलीप बांठिया, जेठमल नाहटा, रामप्रताप बिश्नोई, रामस्वरूप धायल, पुखराज सोनी, शिवराज पंचारिया आदि ने स्वर्गीय विष्णुदत्त विश्नोई के निधन पर शोक जताया।
राजस्थान सरकार ने पान, गुटखा, तम्बाकू के संबंध में लिया बड़ा फैसला





