Sunday, April 20, 2025
Hometrendingबीकानेर : गौतम टैंट हाउस भी जुटा सेवा में, सूखे राशन की...

बीकानेर : गौतम टैंट हाउस भी जुटा सेवा में, सूखे राशन की 100 किट की वितरित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com गौतम टैंट हाउस द्वारा रविवार को गंगाशहर में सूखे राशन की 100 किट वितरित की गई। गौतम टैंट हाउस के संचालक तथा जिला टैंट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विजयशंकर पंचारिया ने बताया कि नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका की प्रेरणा से गंगाशहर थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज के सान्निध्य में जरुरतमंद परिवारों को सूखे राशन की किट वितरित की गई हैं।

पंचारिया ने बताया कि इस दौरान केदार गहलोत, ताराचन्द गहलोत, अशोक पाणेचा, मांगीलाल पंचारिया, सुन्दरलाल पंचारिया, रमेश भाटी, पवन महनोत, विकास पंचारिया तथा पप्पू महाराज आदि उपस्थित रहे। विकास पंचारिया ने बताया कि इससे पूर्व गौतम टैंट हाउस द्वारा गंगाशहर के कफ्र्यू एरिया में तैनात पुलिस कर्मियोंं के लिए टैंट, पंखे, टेबल-कुर्सी की व्यवस्था भी गई थी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular