Thursday, April 17, 2025
Hometrendingबीकानेर में मर्डर का खुलासा : बेवफाई से खफा होकर घोंट दिया...

बीकानेर में मर्डर का खुलासा : बेवफाई से खफा होकर घोंट दिया गला, नहर में बहा दी लाश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीछवाल इलाके में बिहारी श्रमिक महिला से गैंगरेप के बाद गला दबाकर हत्या की संगीन वारदात का खुलासा कर पुलिस ने वारदात में लिप्त दोनों आरोपियों को निगरानी में ले लिया है। बीछवाल थानाप्रभारी सीआई मनोज शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि खारा औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री के कमरों में रहने वाली 28 वर्षीय महिला श्रमिक सुनिता सोमवार की रात संदिग्ध हालातों में लापता हो गई थी। मंगलवार की देर अपरान्ह उसकी लाश हुसंगसर नहर में तैरती हुई बरामद हुई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर शिनाख्तगी के बाद गहनता से जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि महिला से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर लाश नहर में फेंकी गई है।

जांच पड़ताल में यह भी सामने आया कि महिला के साथ फैक्ट्री में काम करने वाले युवक अमीन के अवैध संबंध थे, जो अक्सर उसके पास आया करता था। पुलिस ने बुधवार की दोपहर जांच पड़ताल के बाद अमीन को पकड़ कर पूछताछ शुरू की तो उसने वारदात करना कबूल कर लिया। पुलिस के मुताबिक सुनिता के साथ अमीन के निजी संबंध थे, लेकिन पिछले कुछ समय से सुनिता बेवफाई करने लगी। इसी से खफा होकर सोमवार को अमीन अपने दोस्त आशिफ के साथ सुनिता को बहला फुसला नहर की तरफ ले गया, जहां दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म के बाद रस्सी से गला घोट कर हत्या कर और उसकी लाश नग्न हालात में नहर में फेंक दी।

पुलिस के मुताबिक दो बच्चों की मां सुनिता यहां फैक्ट्री में मजदूरी करती थी, उसका पति काफी पहले गांव जा चुका था, बच्चे भी यहां छोटा मोटा काम करते है। पुलिस ने इस वारदात से जुड़े साक्ष्य सबूतों के साथ दोनों मुलजिमों आमीन और आशीफ को निगरानी में ले लिया है। इनमें अमीन रावतसर का रहने वाला है जबकि आशीफ मूलरूप से उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर का रहने वाला है। दोनों यहां खारा की औद्योगिक फैक्ट्रियों में मजदूरी करते है। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है।

होम क्वॉरेंटाइन रहते बाहर घूमना पड़ा महंगा, स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई के लिए थानों में दी रिपोर्ट

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular