





बीकानेर abhayindia.com कोरोना संक्रमण से जूझ रहे सिस्टम के लिये अब टिड्डी फौज के आक्रमण से निपटना चुनौती बन गया है। जिले में टिड्डी के आक्रमण की संभावना के मद्देनजर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कृषि, राजस्व और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को समन्वय करते हुए सुदृढ़ सूचना तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए हैं।
बीकानेर में अब और मजबूत हुई चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की फौज
जिला कलक्टर ने इस सम्बंध में मंगलवार को अपने कक्ष में बैठक आयोजित की। गौतम ने कहा कि टिड्डियों को प्रथम आक्रमण के साथ ही समाप्त करने के लिए पहले से ही सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए। जिले से सटी 167 कि.मी अंतराष्ट्रीय सीमा को सीमा चौकियों के अनुसार अलग-अलग ब्लॉक में बांटकर प्रत्येक ब्लॉक के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्त कर सर्वे एंव नियंत्रण टीमों का गठन किया जाये। अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित गांवों व चकों में किसानों को जागरूक करने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत किया जाए।
Bikaner Lockdown : आगामी आदेश तक खुली रहेगी शराब की दुकानें : राठौड़
उन्होंने कहा कि इस कार्य में बीएसएफ से भी सहयोग लिया जाए। कृषि विभाग के कृषि पर्यवेक्षक, सहायक कृषि अधिकारी, पटवारी, ग्रामसेवक को टीम के रूप में नियुक्त कर टिड्डी निगरानी के लिए पाबंद करें। इन ब्लॉक में आने वाले जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक आयोजित कर टिड्डी को प्रभावी तरीके से नियंत्रित किया जाए।
Bikaner Lockdown : एसपी ने किया रूट मार्च, कलक्टर ने की जज्बा कायम रखने की अपील
टिड्डी आक्रमण की सूचना मिलने पर सबंधित ब्लॉक के नोडल अधिकारी उस ब्लॉक में आने वाली सीमा चौकी तथा फील्ड स्टाफ एवं एल.सी.ओ के अधिकारियों के मोबाइल नंबर, स्प्रेयर पंप वाले ट्रेक्टर मालिकों के मोबाइल नंबर आपस में उपलब्ध करवाकर सजग होकर कार्य करें। सूचना के आदान प्रदान के लिए व्हाट्सऐप ग्रुप बना लिया जाए। गौतम ने कहा कि यदि टिड्डी दल का आक्रमण होता है तो इन्हें सीमा पर ही नियंत्रण करने के लिए 600 ट्रेक्टर मय पावर स्प्रेयर पंप उपलब्ध करवाएं जाए, अतिरिक्त आवश्यकता पडऩे पर भामाशाहों का भी पावर स्प्रयेर पंप खरीदने में सहयोग लिया जाए।
Bikaner Lockdown : एसपी ने किया रूट मार्च, कलक्टर ने की जज्बा कायम रखने की अपील
सूचना तंत्र मजबूत करने की हिदायत
जिला कलक्टर ने सूचना तंत्र मजबूत करने के साथ समस्त सूचनाओं के संकलन, आदान प्रदान और समन्वय के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के भी निर्देश दिए। सीमावर्ती क्षेत्रों में टिड्डी आगमन की सूचना नियंत्रण कक्ष में देने तथा सायरन के जरिए करीबी क्षेत्र में किसानों को सूचना पहुंचाई जाए जिससे छिड़काव आदि के सम्बंध में पहले से ही तैयारियां की जा सके।
Bikaner Lockdown : दुकानें खोलने को लेकर असमंजस, दुकानदारों की मांग- स्पष्ट गाइड लाइन हो जारी
गौतम ने कहा कि उपखंड अधिकारी इस सम्बंध में बैठक लेकर प्लानिंग करें। टिड्डी सर्वे एवं नियंत्रण हेतु वाहनों के किराये दर निर्धारण हेतु कमेठी गठित करें। पौध सरंक्षण रसायनों की उपलब्धता के लिए सम्बंधित कंपनियों के प्रतिनिधियों से सम्पर्क कर दरों का निर्धारण करें और सबंधित कंपनी को पाबंद करें कि आवश्यक मात्रा की आपूर्ति निर्धारित समय पर क्रय-विक्रय सहकारी समिति या ग्राम सेवा सहकारी समिति पर कर दी जाएगी। इस सम्पूर्ण प्रक्रिया में यह सुनिश्चित हो कि इन रसायनों की दरें पड़ौसी जिलों में आपूर्तित किये जाने वाले पौध संरक्षण रसायनों की दरों से अधिक ना हों। गौतम ने कहा कि कृषि, टिड्डी नियंत्रण विभाग, राजस्व विभाग, सीमा सुरक्षा बल एवं प्रशासन के अधिकारी आपस में तालमेल करते हुए ऐसी किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तैयारी समय से पूर्व ही कर लें।
कोरोना को हराना है : पॉजीटिव केस के दूसरे दिन भी आई सुकूनभरी रिपोर्ट, 39 नेगेटिव…





