





बीकानेर abhayindia.com कोरोना आपदा से निपटने के लिये मशक्कत में जुटी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम बीकानेर में अब ज्यादा मजबूत हो गई है। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने प्रदेश भर में जीएनएम के 6035 और एएनएम के 4965 पदों पर नियुक्तियां दी है। इनमें में बीकानेर जिले को 110 जीएनएम और 104 एएनएम मिले हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि जिले में नियुक्त 56 जीएनएम और एएनएम 56 ने उपस्थिति दी है, जिन्हें जिले की विभिन्न सीएचसी व पीएचसी में ज्वाइनिंग दे दी गई है। लॉकडाउन के कारण कई कार्मिक उपस्थित नहीं हो पाए है, वे दो-तीन दिन में जैसे-जैसे उपस्थिति देंगे, उन्हें ज्वाइनिंग दे दी जाएगी।
Bikaner Lockdown : आगामी आदेश तक खुली रहेगी शराब की दुकानें : राठौड़
प्रदेश में चिकित्सकों व नर्सिँग कर्मियों की कमी चल रही है, जिससे ग्रामीण चिकित्सा व्यवस्था सुचारु रुप से नहीं चल रही। ऐसे में अब 214 नर्सिंग कर्मचारी मिलने से कुछ राहत मिलेगी।
Bikaner Lockdown : एसपी ने किया रूट मार्च, कलक्टर ने की जज्बा कायम रखने की अपील
Bikaner Lockdown : दुकानें खोलने को लेकर असमंजस, दुकानदारों की मांग- स्पष्ट गाइड लाइन हो जारी
कोरोना को हराना है : पॉजीटिव केस के दूसरे दिन भी आई सुकूनभरी रिपोर्ट, 39 नेगेटिव…





