Saturday, April 5, 2025
HometrendingBikaner Lockdown : आगामी आदेश तक खुली रहेगी शराब की दुकानें : राठौड़

Bikaner Lockdown : आगामी आदेश तक खुली रहेगी शराब की दुकानें : राठौड़

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरोना आपदा में लॉकडाउन के तीसरे फेज में सरकार द्वारा शराब दुकानों को खोलने के लिये दी गई छूट को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार वारयल हो रही भ्रामक खबरों के कारण शराब ठेकेदारों और शौकिनों में असमंजस का माहौल है। इसी बीच जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह राठौड़ ने फिर दोहराया कि लॉकडाउन के तीसरे फेज में शराब की दुकानें खोलने की छूट के तहत गैर कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में अंग्रेजी और देशी शराब की तमाम दुकान आगामी आदेश तक खुली रहेगी।

Bikaner Lockdown : एसपी ने किया रूट मार्च, कलक्टर ने की जज्बा कायम रखने की अपील

उन्होंने कहा कि शराब दुकानें सुबह दस से शाम छह बजे तक खुलेंगी। दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना, हैंड सेनेटाइजर की व्यवस्था, एक साथ पांच व्यक्तियों के जमा होने पर रोक रहेगी तथा सोशल डिस्टसिंग की पालना नहीं करने वाले ठेका संचालकों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इसके लिये आबकारी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वे हर शराब दुकान का निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं मंगलवार को दूसरे खुली शराब की दुकानों में सोमवार की उपेक्षा भीड़ का आलम थोड़ा कम रहा, फिर भी शौकीनों को लाईनों में लगना पड़ा। दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग की पालना के लिये पुलिस के अलावा आबकारी निरोधक दस्ते भी तैनात रहे।

Bikaner Lockdown : दुकानें खोलने को लेकर असमंजस, दुकानदारों की मांग- स्पष्ट गाइड लाइन हो जारी

मंगलवार को दूसरे दिन भी शहर में गैर कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में शराब की एक भी ऐसी दुकान नहीं थीजहां शराब लेने के लिए कतार न लगी हो। जानकारी में रहे कि मंगलवार सुबह भी एकबारगी अफवाह गई कि राज्य सरकार ने शराब ठेके वापस बंद करने के आदेश जारी किये है। इसके चलते ठेकों भी शौकीनों की भीड़ बढ गई और अफरा-तफरी सा माहौल रहा।

कोरोना को हराना है : पॉजीटिव केस के दूसरे दिन भी आई सुकूनभरी रिपोर्ट, 39 नेगेटिव…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular