





बीकानेर abhayindia.com कोरोना आपदा के संक्रमण की रोकथाम के लिये शहर के कोटगेट और कोतवाली इलाके में लगाये कर्फ्यू के हालातों को जायजा लेने के लिये मंगलवार सुबह जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने पुलिस अधिकारियों के साथ रूट मार्च किया। अपने काफिले के साथ पैदल ही रूट मार्च के लिये निकले पुलिस अधीक्षक ने कर्फ्यूग्रस्त इलाके के लोगों को घरों में रहने की अपील करते हुए कहा कि महामारी के संक्रमण से बचने के लिये बिना वजह बाहन नहीं निकलें, मास्क लगाये रखे। किसी प्रकार की दिक्कत पेश आने पर पुलिस अधिकारियों से संपर्क करें।
Bikaner Lockdown : दुकानें खोलने को लेकर असमंजस, दुकानदारों की मांग- स्पष्ट गाइड लाइन हो जारी
उन्होंने कहा कि कफ्र्यूग्रस्त इलाकों में राशन, दूध एवं सब्जी वगैरहा के लिये प्रशासन की पुख्ता बंदोबश्त किये गये है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आपदा के दौर में सर्वे, स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण के लिये इलाके में आने वाली चिकित्सीय टीमों का सहयोग करें। पुलिस अधीक्षक ने कोटगेट, दाऊजी रोड, तेलीवाड़ा, मौहल्ला चूनगरान,फड़ बाजार सहित समूचे कर्फ्यूग्रस्त इलाके में रूट मार्च कर कानून व्यवस्था के हालातों का जायजा लिया। रूट मार्च में सीओं सिटी सुभाष शर्मा, सीओ दीपचंद, कोटगेट सीआई धरम पूनिया, नया शहर सीआई गुरूभूपेन्द्र सिंह, कोतवाली एसएचओ नवनीत भी शामिल थे।
कोरोना को हराना है : पॉजीटिव केस के दूसरे दिन भी आई सुकूनभरी रिपोर्ट, 39 नेगेटिव…
वहीं, जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि कोरोना आपदा के दौर में रेड जोन और ऑरेंज जोन में ज्यादा फर्क नहीं है। हमारा लक्ष्य तो बीकानेर को ग्रीन जोन में शामिल कराना है। इसके लिये आमजन का पूरा सहयोग मिल रहा है।उम्मीद है बीकानेर जल्द ही ग्रीन जोन में शामिल हो जायेगा। इसके लिये जज्बा कायम रखने की अपील करते हुए कलक्टर ने कहा कि कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौर में बीकानेर की जनता ने धैर्य और संयम को जो जज्बा रखा है उसे आगे भी कायम रखना है तभी बीकानेर ग्रीन जोन में शामिल हो पायेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये लागू नियमों की पालना ना सिर्फ खुद को करनी है, बल्कि दूसरों को भी जागरूक करना है।
Corona Update In Rajasthan दोपहर की रिपोर्ट में 66 नए केस, देखें कहां-कितने आए केस…
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में छूट को लेकर केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देशों की पालना की जा रही है। शहर के जीरो मॉबिलिटी वाले इलाकों में अनुमत श्रेणी की दुकानें और प्रतिष्ठान खोलने की छूट दी जा रही है। सोमवार से खोली गई शराब की दुकानों पर नियमों की पालना सख्ताई से कराई जा रही है। इसके लिये जिला आबकारी अधिकारी को जिम्मा सौंपा गया है। सोशल डिस्टेसिंग की पालना में कोताही बरतने वाले शराब दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
लोगों ने तालियां और थालियां बजाकर किया स्वागत
मंगलवार सुबह पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा की अगुवाई में शहर के कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में रूट मार्च के लिये निकले पुलिस काफिले का लोगों ने उत्साह के साथ तालिया और थालियां बजाकर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री गहलोत ने दिए ओलावृष्टि एवं आंधी-तूफान से हुए नुकसान के लिए ये निर्देश





