





बीकानेर abhayindia.com कोरोना संक्रमण के दौर में ऑरेंज केटेगरी में शामिल होने के बावजूद लॉकडाउन के तीसरे फेज में दी गई छूट को लेकर बीकानेर के दुकानदारों में असमंजस की स्थिति कायम है। हालांकि जिला प्रशासन ने केन्द्र और राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार अनुमत श्रेणी की दुकानें और प्रतिष्ठान खोलने की छूट दे रखी है, लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते ज्यादातर दुकानदार अपनी दुकानें नहीं खोल रहे हैं। इससे दुकानदारों और व्यापारियों में रोष की लहर व्याप्त होती जा रही है।
कोरोना को हराना है : पॉजीटिव केस के दूसरे दिन भी आई सुकूनभरी रिपोर्ट, 39 नेगेटिव…
दुकानदारों का आरोप है कि प्रशासन ने जो गाइडलाइन जारी की है, उससे व्यापारी असंमजस में है। जहां एक तरह ऑरेंज जॉन में दुकानें खोलनी की अनुमति दी जा रही है। मदिरा की दुकानें खुल चुकी हैं। लेकिन व्यापारियों के लिए कोई स्पष्ट गाइडलाइन जारी नहीं की गई। हालांकि सरकार की ओर से स्टेशनरी, इलेक्ट्रॉनिक, खाद-बीज, कूलर, पंखे आदि सामान की दुकानें अनुमत श्रेणी में है, फिर भी कई इलाकों में इन श्रेणी की दुकानें नहीं खोलने दी जा रही है। पता चला है कि पुलिस ने प्रशासनिक निर्देशों का हवाला देते हुए मंगलवार को पवनपुरी और व्यास कॉलोनी में कई दुकानें बंद करवा दी।
Corona Update In Rajasthan दोपहर की रिपोर्ट में 66 नए केस, देखें कहां-कितने आए केस…
दुकानदारों ने लॉकडाउन में मिली छूट का हवाला दिया तो पुलिस ने उनसे अनुमति पत्र दिखाने को कहा। ऐसे में नर्वस हुए दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर उल्टे पांव लौट गये। ऐसे ही हालात गंगाशहर, भीनासर और रामपुरा बस्ती में नजर आये।
मुख्यमंत्री गहलोत ने दिए ओलावृष्टि एवं आंधी-तूफान से हुए नुकसान के लिए ये निर्देश
इस मामले को लेकर मंगलवार को नोखा के व्यापारी और दुकानदार अपनी पीड़ा बताने के लिये एसडीएम रमेश देव के समक्ष पेश हुए, लेकिन एसडीएम ने साफ शब्दों में कह दिया कि नोखा में 17 मई तक किसी भी सूरत में मार्केट नहीं खुलेगा। केवल आवश्यक वस्तुओं की ही दुकानें खुली रहेगी। एसडीएम ने सख्त लहजे में हिदायत देते हुए कहा कि अभी केवल समझाइश चल रही है, नहीं माने तो जुर्माना और कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान दुकानदारों और व्यापारियों ने नोखा के रिलायंस मॉल पर हो रही बिक्री पर आपत्ति की तो एसडीएम बोले कि वहां पर केवल खाद्य सामग्री बेची जा रही है। कहीं भी खाद्य सामग्री के अलावा अन्य वस्तु बेची जाएगी तो कार्रवाई की जाएगी।
Corona Update राजस्थान में आज आए 38 नए केस, देखें जिलेवार रिपोर्ट…





