





बीकानेर abhayindia.com सरकार ने शराब के ठेके खोलने की छूट क्या दी, सड़कों पर मदहोश होने के लिए बेताब लोगों का हुजूम सा उमड़ पड़ा। शहर की ऐसी शायद ही कोई शराब की दुकान होगी, जहां शराब खरीदने वालों की भीड़ जमा नहीं हुई हो, सुबह से दोपहर तक यही आलम रहा। आखिरकार सड़कों पर बढी अचानक लोगों की भीड़ से सिस्टम भी उकता गया। और देखते ही देखते लगभग सभी थाना इलाकों में पुलिस के डंडे बरसने शुरू हो गए। इससे जरूरी काम से निकले लोग भी दुविधा में फंस गए। कइयों के वाहन सीज कर लिए गए।
पुलिस की कार्रवाई के बीच शहरभर में अफवाहों का बाजार भी गरमाने लग गया। कई जगह पुलिस की तगड़ी सख्ती देख कर लोग वहां से कोरोना पॉजीटिव केस निकलने जैसे कयास लगाने लग गए। दोपहर तक कोई तीन-चार, तो कोई पांच-छह पॉजीटिव केस एकसाथ आने की बातें करने लगा। इसके चलते खासतौर से चिकित्सा विभाग से संबंधित अधिकारियों के मोबाइल की घंटियां लगातार बजती रहे। वे भी जवाब देते-देते थकने लग गए।
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने पान की दुकान खोलने के लिए प्रशासन से लगाई गुहार
शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंस के नियमों की जिस तरह आज धज्जियां उड़ी हैं उसे देख कर तो यही लगता है कि बीकानेर में आने वाले समय में यही आलम रहा तो निश्चित तौर पर खतरा बढने की आशंका और पुष्ट हो जाएगी।
कोरोना को हराना है : लॉकडाउन के साथ ही शुरू हो गई हलवाई की रसोई, आयुक्त ने भी सराहा काम…
Covid-19 Case In Rajasthan : आज सुबह नए 123 केस, बीकानेर में पॉजीटिव केस के बाद 38 को किया क्वारेंटाइन…
बीकानेर में ग्रीन जोन की राह हुई मुश्किल, एक और कोरोना पॉजीटिव केस आया सामने





