Monday, April 7, 2025
Hometrendingबीकानेर में पॉजीटिव आई महिला की हिस्‍ट्री खंगाली, पहली रिपोर्ट आई राहतभरी...

बीकानेर में पॉजीटिव आई महिला की हिस्‍ट्री खंगाली, पहली रिपोर्ट आई राहतभरी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कल देर रात पीबीएम अस्‍पताल में संविदा पर कार्यरत महिला सफाई कर्मचारी के सपंर्क में आए लोगों की हिस्‍ट्री खंगालने के बाद करीब तीन दर्जन से ज्‍यादा लोगों को क्‍वारेंटाइन किया गया है। इसमें महिला के परिजन भी शामिल रहे हैं। आज शाम उनकी कोरोना जांच के सैंपल की रिपोर्ट राहतभरी आई है।

सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने अभी-अभी 41 जांच रिपोर्ट का खुलासा करते हुए अभय इंडिया को बताया कि सभी सैंपल की जांच नेगेटिव आई है। आपको बता दें कि इससे पहले अफवाहों का बाजार बीकानेर में काफी गर्म हो गया था। अब पॉजीटिव आई महिला की संपर्क हिस्‍ट्री में शामिल लोगों की पहली जांच रिपोर्ट के सैंपल नेगेटिव आने से न केवल प्रशासन, चिकित्‍सा विभाग, बल्कि आमजन ने भी राहतभरी सांस ली है। आपको बता दें कि हालांकि इनकी आगे भी जांच होनी है, ऐसे में खतरा अब भी कम नहीं कहा जा सकता। बहरहाल, चिकित्‍सा विभाग ऐहतियात के तौर पर सभी जरूरी उपाय कर रहा है।

Covid-19 Case In Rajasthan : आज सुबह नए 123 केस, बीकानेर में पॉजीटिव केस के बाद 38 को किया क्‍वारेंटाइन…

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular