





बीकानेर Abhayindia.com कोरोना वायरस संक्रमण के साथ ही लागू लॉकडाउन के चलते प्रभावित परिवारों की मदद के लिए वैसे शहरभर की अनेकों संस्थाएं व समाजसेवी लोग आगे आ गए। इस बीच एक शख्स ऐसा भी है जिसने खुद के स्तर पर प्रभावित परिवारों को न केवल भोजन के पैकेट पहुंचाने का बीडा उठाया, बल्कि पुलिसकर्मियों के लिए पानी के कैम्पर आदि की व्यवस्था में भी जुट गया।
इस शख्स मोटाराम हलवाई के बारे में जब नगर निगम आयुक्त खुशाल यादव को पता लगा तो वे मरुधर नगर स्थित मोटाराम हलवाई के रसोई का निरीक्षण करने पहुंच गए। वहां पहुंचने पर उन्हें जानकारी मिली कि लॉकडाउन के पहले दिन से वे भोजन के पांच सौ पैकेट नगर निगम के माध्यम से वितरित करवा रहे हैं, वहीं दो सौ अन्य लोगों के लिए भी भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं। इसी तरह पुलिसकर्मियों के लिए कई पॉइंट पर पानी के कैम्पर पहुंचा रहे हैं। आयुक्त यादव के साथ क्षेत्र के पार्षद पुनीत शर्मा, डॉ. वी. के. मिश्रा, राहुल जायसवाल, किसन बिनावरा, बलविंदर यादव आदि ने मोटाराम हलवाई को उनकी सेवाओं पर साधुवाद देते हुए उनका सम्मान किया।





