







बीकानेर abhayindia.com गरीब कल्याण योजना अंतर्गत दिए गए पैकेज की राशि बैंकों के माध्यम से वितरण के लिए भारत सरकार द्वारा एक विशेष योजना तैयार की गई है। इस योजनांतर्गत प्रत्येक महिला जनधन खाताधारी के खातों में 500 रूपये की राशि का वितरण खाते के अंतिम अंक को आधार मानते हुए वितरण की दिनांक तय की गई है।
अग्रणी जिला प्रबंधक योगेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि सभी खाताधारकों के लिए वितरण महिला लाभार्थी जिनके खाते का अंतिम अंक 0 या 1 है उन्हें 4 मई को, 2 या 3 है उन्हें 5 मई को, 4 या 5 है उन्हें 6 मई को, 6 या 7 है उन्हें 8 मई को और जिनका 8 व 9 है उन्हें 11 मई को वितरित किया जायेगा।
बीकानेर : बिना सेनेटाइज हुए ही शहर में खाली हो रहे मालवाहक कहीं बन न जाए खतरे का सबब
उन्होंने सभी बैंकों के लाभार्थी खाताधारकों से कहा है कि वह उक्त तिथि के अनुसार ही संबंधित बैंक, बैंक मित्र, एटीएम में राशि निकालने के लिए पहुंचे ताकि अनावश्यक भीड़ से बचा जा सके। ग्रामीण स्तर पर कार्यरत सभी जनप्रतिनिधियों, एनजीओ, ग्रामीणों एवं स्वयं सेवकों से उन्होंने अपील की है कि वह शाखाओं में कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने में मदद करें ताकि लॉकडाउन के समय सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने में मदद मिल सके।
बीकानेर : 24 दिन बाद अस्पताल से घर लौटे कोरोना Warriors का थाली-ताली के साथ स्वागत
मई के पहले हफ्ते में बरसेगी आफत, बन रहा चक्रवाती तूफान!, 6 मई तक….
बीकानेर के इस सरपंच ने सीएम राहत कोष के लिए एक लाख रुपये का चेक मंत्री भाटी को सौंपा
बीकानेर : महाबली वायु पुत्र सेवा समिति कर रही है एक महीने से गौवंशज व बेजुबानों की सेवा
ब्रेकिंग न्यूज : बीकानेर ने आज ग्रीन जोन की तरफ बढाया एक और कदम…
लॉकडाउन दो सप्ताह और बढ़ाने के साथ ही जारी हुए नए आदेश, किस पर रहेगी रोक व किस पर रहेगी छूट, पढ़े पूरी खबर



