








बीकानेर abhayindia.com बीकानेर जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम से अध्यक्ष हाजी मोहम्मद शरीफ समेजा, महामंत्री एड. मुश्ताक भाटी के अलावा पूर्व सरपंच सलीम कल्लर, पूर्व पार्षद शहाबुदीन भुटटो, फिरोज भाटी, बाबर कोहरी, हनीफ भाटी, इरफान कल्लर, मुश्ताक अली भाटी, हाजिर जावच, सलीम जोईया आदि ने माहे रमजान में मूलभूत सुविधाएं देने की मांग की है।
जिला कलेक्टर ने अध्यक्ष शरीफ समेजा को जल्द से जल्द माहे रमजान से पूर्व सभी अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।






