Thursday, January 16, 2025
HometrendingBikaner Lockdown जरूरतमंदों को रियायती दर पर सब्जियां उपलब्‍ध कराने का उठाया बीड़ा

Bikaner Lockdown जरूरतमंदों को रियायती दर पर सब्जियां उपलब्‍ध कराने का उठाया बीड़ा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लागू बीकानेर लॉकडाउन (Bikaner Lockdown) के बीच लोगों को रोजमर्रा उपयोग की चीजें उपलब्‍ध कराने के लिए शहर के समाजसेवी कोई कसर बाकी नहीं रख रहे। इसी क्रम में श्रीशांतिनाथ ग्रुप के डायरेक्‍टर एवं समाजसेवी विनोद बोथरा एवं उनकी टीम बीकानेर लॉकडाउन के पहले दिन से ही लोगों को रियायती दर पर ताजी सब्जियां मुहैया करा रहे हैं।

बोथरा ने बताया गंगाशहर नई लेन तथा बोथरा चौक सैकंड में दो स्‍टोर संचालित किए जा रहे हैं, जहां लोगों रियायती दर पर सब्जियां मुहैया कराई जा रही है। समाजसेवी विनोद बोथरा खुद प्रतिदिन मंडी जाकर ताजी सब्जियां लेकर आते हैं और उसके बाद उसका वितरण करते हैं। सोशल डिस्‍टेंस से संबंधित कायदों को ध्‍यान में रखते हुए सब्जियों का वितरण होने से लोगों को भी इस आपदा के दौर में काफी राहत मिली है।

चूरू के सातों कोरोना पॉजीटिव का पीबीएम अस्‍पताल में उपचार शुरू, ये किए प्रबंध…

बोथरा बताते हैं कि वे जल्‍द ही एक और स्‍टोर का संचालन शुरू करने जा रहे हैं ताकि अधिकाधिक लोगों को राहत मिल सके। उन्‍होंने बताया कि प्रतिदिन औसतन दो से तीन हजार किलो सब्जियां लोगों को उपलब्‍ध कराई जा रही है।

Rajasthan Lockdown : राजस्‍थान में अब तक कोरोना के 120 केस, रामगंज बना सबसे बड़ा ठिकाना…

इधर, इसी तरह मोहता चौक में भी समाजसेवियों की ओर से लोगों को रियायती दर सब्जियां उपलब्‍ध कराई जा रही हैं। इस व्‍यवस्‍था से जुड़े मनुजी सेवग ने बताया कि बीकानेर लॉकडाउन के साथ ही लोगों की जरूरत को समझते हुए हमने उन्‍हें सब्जियां मुहैया कराने का प्रबंध कर दिया।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular