








बीकानेर Abahyindia.com कोरोना वायरस के महामारी का रूप लेने के बाद से बड़े तो बड़े बच्चे भी कोरोना रिलीफ़ फण्ड में सहयोग के लिए आगे आ रहे है।
बुधवार को 8 साल के भुवनेश आचार्य ने अपने पिता पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य के साथ जाकर अपने गुल्लक में अपनी पॉकेट मनी से जमा किए हुए 2051 हजार रुपए जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम को कोराना रिलीफ फण्ड में जमा करने के लिए दिए। इस अवसर पर गौतम ने कहा कि इस समय इन बच्चों में अपने देश के प्रति जो जज्बा दिख रहा है। उससे मैं कह सकता हूँ कि भारत कोरोना के खिलाफ ये जंग अवश्य जीतेगा।





