Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingबीकानेर : मोहता ट्रस्ट ने दिए 1.11 लाख रुपए के साथ की...

बीकानेर : मोहता ट्रस्ट ने दिए 1.11 लाख रुपए के साथ की यह पेशकश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए रोज समाज के कर्णधार व सेवाभावी लोग व संस्थाएं आगे आ रहे हैं। अब स्टेशन रोड स्थित मोहता धर्मशाला, मोती भवन व मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला ने कोरोना संक्रमण के चलते सुरक्षा की दृष्टि से मोहता धर्मशाला व मोती भवन को आइसोलेशन सेंटर के रूप में उपलब्ध कराने की पेशकश की है तो मोहता रसायनशाला ने एक लाख ग्यारह हजार रुपये का चैक आज जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम को भेंट किया है।

मोहता धर्मशाला ट्रस्ट व मोहता रसायनशाला ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी विरेन्द्र मोहता के निर्देशानुसार सोमवार को रसायन शाला के प्रबंधक करणसिंह शेखावत व मोहता ट्रस्ट के योगेश पुरोहित, पैपा के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल व भगतसिंह यूथ क्लब के चतुर्भुज तिवाड़ी, हेमंत शर्मा व रमेश स्वामी इत्यादि ने विरेन्द्र मोहता की भावना के अनुरूप एक लाख ग्यारह हजार रुपये की राशि का चैक कलक्टर को भेंट किया। इस मौके पर योगेश पुरोहित ने विरेन्द्र मोहता के सेवा भाव से जिला कलक्टर को अवगत कराते हुए निवेदन किया कि आवश्यकता पड़ने पर मेडिकल इमर्जेंसी में पूरी धर्मशाला व मोती भवन को आइसोलेशन सेंटर के रूप उपयोग में लिया जा सकता है।

#Bikaner Lockdown : हमारे यहां भी शुरू हो गया सेनेटाइजिंग का दौर

उन्होंने जानकारी दी कि मोहता धर्मशाला में कुल 80 कमरे हैं और मोती भवन में 25 कमरे हैं। सभी कमरों को सेनीटाईज कर पूरी तरह से सुरक्षित कर दिया गया है। ट्रस्ट के प्रबंधक कर्णसिंह शेखावत ने बताया कि लॉक डाऊन से पहले रसायनशाला द्वारा 5000 से अधिक संख्या में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा निशुल्क वितरित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट इस संकट के समय में पूरी तरह से प्रशासन व सरकार का हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार है।

#Bikaner Lockdown : पुलिस का रवैया नरम पड़ते ही सड़कों पर बढ़ने लगी…

#Bikaner Lockdown : आवश्यक वस्तुओं की नहीं होगी कमी : डाॅ कल्ला

India Lockdown : देश में मालवाहक विमानों के जरिए की जा रही है इनकी आपूर्ति…

भामाशाह व स्वयं सेवी संस्थाएं मदद को आगे आए – भाटी

राजस्थान : राज्य स्तरीय दवा आपूर्ति नियंत्रण कक्ष स्थापित, मरीजों को घर बैठे मिलेंगी दवाइयां

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular