बीकानेर abhayindia.com राज्य सरकार के Bikaner Lockdown लॉकडाउन के बावजूद जरूरत की दुकानों के अलावा भी दुकान संचालक अपने प्रतिष्ठान खोल रहे है। हालांकि पुलिस प्रशासन उन्हें बंद करवाने की अपील कर रहा है। उसके बाद भी दुकान संचालक मानने को तैयार नहीं है। ऐसे में अलग अलग थानों में पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने वाले पांच दुकानदारों व दुकानकर्मियों को हिरासत में लिया है।
कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनियां ने सख्ताई दिखाते हुए कोटगेट स्थित एक पान की दुकानकर्मी को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि फड़बाजार निवासी पंकज को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं नयाशहर थानाधिकारी गुरू भूपेन्द्र ने सर्वोदय बस्ती, पाबू बारी, नत्थूसर बास व रामपुरा बस्ती गली नं 2 में धारा 144 के बाद बिना अनुमति दुकानों को खोलने पर दुकान संचालकों को गिरफ्तार किया। रामपुरा बस्ती गली नं 2 में कालू खां, पाबूबारी गेट के पास लालचंद सोनी, सर्वोदय बस्ती में दिलावर सिंह राजपूत, नत्थूसर बास में गणेश स्वामी को निषेधाज्ञा के उल्लघंन के चलते हिरासत में लिया गया है।
शाहीन बाग का प्रदर्शन अब हुआ खत्म, पुलिस ने की ये कार्रवाई…
PBM Hospital में नहीं रहेगी वेंटीलेटर की कमी, मंत्री मेघवाल ने एक करोड़…
Bikaner Lockdoawn :… लो शुरू हो गई सुताई