Monday, April 7, 2025
Hometrendingबिजली कनेक्‍शन काटने का मामला पुलिस थाने पहुंचा, बीकेईएसएल के...

बिजली कनेक्‍शन काटने का मामला पुलिस थाने पहुंचा, बीकेईएसएल के…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर इलेक्ट्रिक सप्‍लाई लिमिटेड (BKESL) की ओर से शुक्रवार को धरणीधर क्षेत्र में दो उपभोक्‍ताओं के पैसे जमा होने के बावजूद बिजली कनेक्‍शन काटने के मामले ने अब तूल पकड लिया है। यह मामला अब गंगाशहर पुलिस थाने पहुंच गया है।

परिवादी कर्मचारी नेता कैलाश आचार्य ने गंगाशहर पुलिस थाने को शिकायत दर्ज कराई है कि पैसे जमा होने के बावजूद बीकेईएसएल के कर्मचारियों ने उनके घर का बिजली कनेक्‍शन काट दिया। इससे उन्‍हें बेवजह असुविधा झेलनी पड रही है। कनेक्‍शन काटने के छह घंटे बाद अब भी घर में अंधेरा छाया हुआ है। इधर, परिवाद के संबंध में गंगाशहर थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की रही है। इस बीच, पता चला है कि बीकेईएसएल के अधिकारी परिवादी का कनेक्‍शन दुबारा जोडने को तैयार है, लेकिन अब परिवादी कनेक्‍शन नहीं जुडवाने को लेकर अडे हुए है।

बीकेईएसएल का कमाल : पैसा जमा, इसके बाद भी काट दिए कनेक्‍शन, अब मचा बवाल…

बीकानेर में कोरोना वायरस को देखते हुए इन अधिकारियों को सौंपी ये जिम्मेदारी…

बीकानेर कोरोना अपडेट : सीएम की वीसी, कलक्‍टर-एसपी ने आमजन से ऐसे की समझाइश…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular