





बीकानेर abhayindia.com जयनारायण व्यास कॉलोनी में मेजर पूर्णसिंह सर्किल के पास स्थित एक आरएएस अधिकारी अशोक यादव की कोठी के किचन में शुक्रवार सुबह गैस रिसाव से अचानक आग भभक उठी। इसकी सूचना मिलने पर बीछवाल फायर स्टेशन की दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू कर लिया।
फायरकर्मी अभिषेक चौधरी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कोठी नंबर तीन के किचन में आग लग गई है। इस पर मौके पर पहुंच कर आग को काबू कर लिया गया। किचन में रखे तीन गैस सिलेण्डर को भी सुरक्षित ढंग से बाहर निकाल लिया गया। गनीमत रही घटना के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है।
बीकानेर : 65 से अधिक और 10 वर्ष से कम आयु वालों को लेकर कलक्टर ने जारी की ये एडवाइजरी…
22 मार्च को देश भर में जनता कर्फ्यू, घरों से न निकलें लोग: प्रधानमंत्री मोदी





