Sunday, April 20, 2025
Hometrendingराजस्‍थान : एमपी के विधायक आज “बाड़े” से निकलकर पहुंच रहे “श्‍याम”...

राजस्‍थान : एमपी के विधायक आज “बाड़े” से निकलकर पहुंच रहे “श्‍याम” की “शरण” में…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com मध्यप्रदेश में सियासी संकट के बाद जयपुर पहुंचे कांग्रेस विधायक आज खाटूश्यामजी की शरण में जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, सभी विधायक बस में सवार होकर सुबह करीब पौने दस बजे दिल्ली रोड स्थित ब्यूना विस्टा होटल से रवाना हुए। पुलिस सुरक्षा के पुख्‍ता बंदोबस्‍त के बीच यहां से रवाना ये विधायक संभवत: खाटूश्‍यामजी के दर्शन के सालासर भी जा सकते हैं।

आपको बता दें कि कांग्रेस विधायकों के मनोरंजन के लिए होटल में कई तरह के व्‍यवस्‍था की गई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को विधायकों ने सबसे ज्यादा आनंद तीरंदाजी से निशाना साधने का लिया। कई विधायक यह कहते दिखे कि होली की कसर तो पूरी करके ही रहेंगे।

सूत्रों का दावा है कि इस दौरान विधायकों के चेहरे पर सियासी संकट का तनाव नजर नहीं आया। अधिकांश विधायक मौज-मस्ती के मूड में ही नजर आए। होटल में रात को राजस्थानी लोक संगीत के आनंद उठाया। इससे पहले क्रिकेट भी खेली।

इस बीच, मध्‍यप्रदेश विधानसभा के अध्‍यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने कांग्रेस पार्टी के 22 बागी विधायकों को नोटिस भेजकर आज मिलने बुलाया है। इन विधायकों से यह स्पष्ट करने को कहा गया है कि उन्होंने अपनी इच्छा से इस्तीफा दिया है या दबाव में आकर।

राजस्‍थान : कांग्रेस विधायक बोले- यहां खुद को राजा समझ रहे हैं मंत्री…

बीकानेर : होली पर दूषित और मिलावटी मिठाईयों ने बिगाड़ दी लोगों की सेहत, अब…

जरूरी सलाह : घरेलू पशु, कुत्ते एवं बिल्लियां CORONA वाइरस के लिए खतरनाक नहीं हैं

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular