Saturday, January 18, 2025
Hometrendingबीकानेर : छोटे उद्यमियों के लिए पहली बार होगा ये काम, कलक्‍टर...

बीकानेर : छोटे उद्यमियों के लिए पहली बार होगा ये काम, कलक्‍टर ने…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिले के छोटे उधमियों के लिये जोड़बीड़ में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाए। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने नगर विकास न्यास सचिव को विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में गुरूवार को ये निर्देश दिए। गौतम ने कहा कि इस क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र का विकास होने से छोटे उधमियों को लाभ मिलेगा। लघु एवं कुटीर उद्योगों को राहत मिल सकेगी, साथ ही स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा। बीछवाल एवं करणी औद्योगिक क्षेत्रों के लिए सी.ई.टी.पी. के लिए रीको द्वारा भूमि उपलब्ध करवाई गई है। गौतम ने जिले में फूड लेब को 15 तारीख तक चालू करवाने के निर्देश दिए।

गौतम ने वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक रीको लि. को निर्देशित किया कि गजनेर औद्योगिक क्षेत्र को शीघ्र ही विकसित किया जाकर प्‍लॉट आंवटन किये जाएं। इसके अतिरिक्त नोखा, लूणकरणसर एवं नापासर क्षेत्र में भी नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जावें। गौतम ने डूंगरगढ औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित रोड़वेज बस स्टेण्ड जो काफी वर्षो से बन्द पड़ा था, उसको पुनः संचालित करवाने के लिए मुख्य प्रबंधक को निर्देश प्रदान किये।

बैठक में बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी. पच्चीसिया, रमेश कुमार अग्रवाल (कालू), महेश कोठारी, गोपीकिशन गहलोत, जिला उद्योग केन्‍द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण, यूआईटी सचिव मेघराज सिंह मीना, क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको लि. जी.के. शर्मा, तहसीलदार कविता गोदारा, इन्द्रा गोदारा मुख्य प्रबंधक रोड़वेज, प्रदूषण विभाग के गिरीश व्यास आदि उपस्थित थे।

बीकानेर : रात्रि चौपाल में अनुपस्थित रहे अधिकारी, जिला कलक्टर ने थमाया नोटिस

…तो इसलिए बिना मैच खेले ही भारतीय टीम पहुंची टी- 20 विश्वकप के फाइनल में

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular