बीकानेर abhayindia.com राजकीय रेलवे पुलिस ने सोमवार की रात लालगढ रेलवे स्टेशन पर तलाशी अभियान के दौरान पंजाब मुक्तसर के एक डोडा पोस्त सप्लायर को पकड़ लिया। जीआरपी एसएचओ मूलसिंह ने बताया रात करीब साढे दस बजे पुलिस गश्ती दल लालगढ स्टेशन पर तलाशी अभियान में जुटा था। इस दरम्यान हाथ में थैला लिये एक शख्स ने पुलिस दल से नजरें बचाकर भागने का प्रयास किया। पुलिस जवानों ने उसे घेर कर दबोच लिया और थैले की तलाशी ली तो उसमें साढे तीन किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हो गये।
एसएचओ ने बताया कि मौके पर गिरफ्तार आरोपी मंगासिंह पुत्र बनवारी सिंह मुक्तसर पंजाब का निवासी है, जो फलौदी इलाके में हाईवे की एक होटल से डोडा पोस्त लेकर आया था। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी मंगासिंह खुद डोडा पोस्त सेवन का आदि है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।
बीकानेर क्राइम : ज्यादती के आरोपी कर्मचारी को पुलिस ने गुजरात में दबोचा
इधर, जिला पुलिस की स्पेशल टीम प्रभारी रमेश सर्वटा की सूचना पर जामसर पुलिस ने भी इलाके में सुनील विश्रोई नामक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नशीली गोलियों की खेप के साथ डेढ किलो डोडा-पोस्त बरामद किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आया सुनील विश्रोई पांचू इलाके का सप्लायर बताया जाता है। थाना पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।