








बीकानेर abhayindia.com जिले में टोल नाकों की व्यवस्थाओं में सुधार की मांग को लेकर लूनकरणसर विधायक सुमित गोदारा की ओर से आमजन के साथ शुक्रवार को जामसर टोल नाके पर दिए गए धरने के बाद हुई वार्ता सफल रही है। इसके साथ ही धरनार्थियों ने नेशनल हाइवे भी खोल दिया है।
आपको बता दें कि इससे पहले विधायक गोदारा की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ करीब एक घंटे पहले वार्ता हुई थी, जो विफल रही। इसके बाद कुछ देर पहले एक बार और वार्ता रखी गई। विधायक गोदारा के करीबी किशन पारीक ने बताया कि अभी-अभी वार्ता खत्म हुई है, तो हमारी मांगें मान ली गई है। ऐसे में धरना हटाने के साथ-साथ नेशनल हाइवे पर किया जा रहा जाम भी हटा दिया गया है।





