Monday, April 21, 2025
Hometrendingकांग्रेस पार्षद करेंगे BKESL के हेडऑफिस पर प्रदर्शन 

कांग्रेस पार्षद करेंगे BKESL के हेडऑफिस पर प्रदर्शन 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शहर में बिजली के मीटर बदलने के विरोध में कांग्रेस पार्षद 14 जनवरी को 11 बजे पवनपुरी में  BKESL के हेडऑफिस पर प्रदर्शन करेंगे।

यह निर्णय आज कांग्रेस पार्षदों की  मीटिंग में  लिया गया। बैठक में पार्षदों  ने कहा कि कंपनी अपनी मनमानी कर रही है। मीटिंग जस्सूसर गेट के बाहर सीताराम कॉम्प्लेक्स में रखी गई, जिसमें शिव शंकर बिस्सा, जावेद पडिहार, प्रफुल हटिला,  मनोज मेघवाल,  ताहिर हुसेन,  सत्तार,  रफीक मोहम्मद, सुशील गेदर,  पारश मारू, सहजाद भुट्टा, चेतना चौधरी, अब्दुल वाहिद, जावेद नुसरत आरा, वाशिम खिलजी आदि कॉग्रेस पार्षद मौजूद थे।
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular