WordPress database error: [Table 'avyd43406654370.wp6w_rank_math_redirections_cache' doesn't exist]
SELECT * FROM wp6w_rank_math_redirections_cache WHERE ( object_id = 30985 and object_type = 'post' ) OR BINARY from_url = 'maharaja-gangasingh-university-all-over-champion-in-road-race-competition' ORDER BY object_id DESC

WordPress database error: [Table 'avyd43406654370.wp6w_rank_math_redirections' doesn't exist]
SELECT * FROM wp6w_rank_math_redirections WHERE status = 'active' AND ( sources like '%a:2:{s:7:\"pattern\";s:73:\"maharaja-gangasingh-university-all-over-champion-in-road-race-competition\";s:10:\"comparison\";s:5:\"exact\";}%' or sources like '%maharaja%' or sources like '%gangasingh%' or sources like '%university%' or sources like '%all%' or sources like '%over%' or sources like '%champion%' or sources like '%in%' or sources like '%road%' or sources like '%race%' or sources like '%competition%' ) ORDER BY updated DESC

WordPress database error: [Table 'avyd43406654370.wp6w_rank_math_redirections' doesn't exist]
SELECT * FROM wp6w_rank_math_redirections WHERE status = 'active' ORDER BY updated DESC

रोड रेस प्रतियोगिता में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय ऑल ओवर चैंपियन...  Maharaja Gangasingh University All Over Champion in Road Race Competition ...
Thursday, May 2, 2024
Hometrendingरोड रेस प्रतियोगिता में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय ऑल ओवर चैंपियन... 

रोड रेस प्रतियोगिता में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय ऑल ओवर चैंपियन… 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय रोड रेस प्रतियोगिता में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर ऑल ओवर चैंपियन रहा है। वहीं, गुरूनानक देवी विश्वविद्यालय अमृतसर उपविजेता व एलपीयू फगवाडा तृतीय स्‍थान पर रही। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय ने 54 किलोमीटर दूरी एवं 100 किलोमीटर दूरी में स्वर्ण पदक प्राप्त करके चैंपियन का खिताब हासिल किया।

चौथे दिन 42 किलोमीटर क्रिटेरियम रेस का स्वर्ण पदक आईके गुजराल विश्वविद्यालय पंजाब, रजत पदक चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मोहाली, कांस्य पदक एलपी विश्वविद्यालय फगवाड़ा जालंधर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय कुलपति भागीरथ सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों ने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।

प्रशिक्षक किशन कुमार पुरोहित व श्रवण डूडी तथा खेलकूद विभाग में इस उपलब्धि के लिए बधाई का पात्र है। उन्‍होंने स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही घोषणा की विश्वविद्यालय में बीए ऑनर्स कर रहे छात्र भागीरथ भादू को स्वर्ण पदक जीतने पर अब प्रति माह पांच हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी। साथ ही खिलाड़ियों को साइक्लिंग वैलोड्रम बनाने के लिए दस करोड़ रुपए की लागत के प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी।

समारोह में विश्वविद्यालय कुलसचिव भंवर सिंह, भारतीय साइक्लिंग महासंघ के पूर्व एक्जीक्यूटिव सदस्य रामनाथ आचार्य, कोच मित्रपाल सिंह, जसमेलसिंह, निर्णायक धर्मेंद्र लांबा, शिक्षक प्रोफेसर अनिल कुमार छंगाणी, नारायणसिंह राव, डॉ. धर्मेंश हरवानी, उप कुलसचिव डॉ. बिठ्ठल बिस्सा मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular