Thursday, May 15, 2025
Hometrendingमंत्री डॉ. कल्‍ला ने इसलिए फॉर व्‍हीलर छोड़कर पकड़ी बाइक की सवारी...,देखें...

मंत्री डॉ. कल्‍ला ने इसलिए फॉर व्‍हीलर छोड़कर पकड़ी बाइक की सवारी…,देखें वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com ऊर्जा, जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला ने रविवार को शहर में विभिन्‍न कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दरम्‍यान वे गोपेश्‍वर महादेव मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम भी पहुंचे। यहां से उन्‍हें पुष्‍करणा स्‍टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जाना था। मंदिर से स्‍टेडियम के रास्‍ते में जगह-जगह सीवरेज का काम चलने से रास्‍ते अवरुदध हो रहे हैं। ऐसे में उनका फॉर व्‍हीलर से कार्यक्रम स्‍थल पहुंचना संभव नहीं था, इसलिए वे रमेश अग्रवाल (कालू) की बाइक पर बैठ कर पुष्‍करणा स्‍टेडियम पहुंचे।

स्‍टेडियम पहुंचने के बाद उन्‍होंने सबसे पहले देरी से पहुंचने का कारण बताया। उन्‍होंने कहा कि शहर में जगह-जगह सड़कों पर काम चल रहे हैं, इसलिए कई जगह से वाहनों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में वे बाइक से यहां तक पहुंचे।

मौसम का थर्ड डिग्री, 6 राज्‍यों में रेड वार्निंग, बरसात से होगा नए साल का स्‍वागत…

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular