








बीकानेर abhayindia.com जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम के बीकानेर में एक वर्ष पूर्ण होने पर गुरूवार को सूचना एवं जन संपर्क विभाग की टीम ने जिलेवासियों की ओर से उनका सम्मान किया। सम्मान करने वालों में सूचना एवं जन संपर्क के उप निदेशक विकास हर्ष, राजेन्द्र भार्गव, डॉ.सिद्धार्थ असवाल भी शामिल थे।
इस मौके पर उप निदेशक विकास हष्ज्र्ञ ने कहा कि जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम का बीकानेर वासियों के प्रति सकारात्मक रवैया व कुशल व्यवहार ने सभी का दिल जीत लिया, यही कारण है कि बीकानेर अब नवाचार युक्त विकास की राह देख रहा है।
बीकानेर : वन्य जीव प्रेमियों ने कलक्टरी पर किया प्रदर्शन, मोर को मारा तो …
वहीं जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम न बीकानेर वासियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे इस धर्म नगरी की सेवा करने का अवसर मिला है तो मैं इस समय का सदुपयोग कर स्वयं को भाग्यशाली समझता हूँ। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में यहाँ की लोक परम्पराएं, खान-पान, भाईचारा तथा लोगों का सौहार्दपूर्ण मिलनसार व्यवहार सबसे अधिक पसंद आया, साथ ही बताया कि युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति से भी जुडऩा चाहिए व इस शहर में अमन चैन, खुशहाली, समृद्धि बनी रहें। आशीष सारस्वत ने सबका आभार व्यक्त किया।
बीकानेर : डॉक्टरों के खिलाफ दवा विक्रेताओं ने खोला मोर्चा, शहर में बंद रहे मेडिकल स्टोर…
बीकानेर में जुड़े थे तार हाइवे पर ट्रकों को लूटने वाली अंतर्राज्यीय गैंग के, रामपुरा…
बीकानेर क्राइम : पुलिस के हत्थे चढा दो साल से फरार वांछित
एक जनवरी से एसबीआई बैंक कर रहा है एटीएम से कैश निकालने के तरीके में बड़ा बदलाव!





